शोषित समाज दल
25 अगस्त 1967 के इस्लामिया हॉल अशोक राज पथ पटना में शोषित दल का गठन हुआ,29 नवंबर 1971 के दिन हिंदुस्तानी शोषित दल बना और सात अगस्त 1972 के दिन विधायक क्लब पटना में शोषित समाज दल की स्थापना हुई। तब से आजतक बिना रुके,बिना थके और बिना झुके शोषित, पीड़ित, वंचित और उपेक्षित समाज के लिए सड़क से संसद के गेट तक शो स द संघर्ष जारी रखे हुए है। है न ,कमाल की बात ,शोषित समाज दल के लिए ।
सदस्य बनें